गुड़गांव, दिसम्बर 10 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने साइबर अपराध के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। लोन देने के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगने वाले इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए साइबर अपराध थाना दक्षिण की पुलिस टीम ने 11 महिलाओं सहित कुल 13 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ठगी में इस्तेमाल किए जा रहे 13 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। सेक्टर-48 में चल रहा था अवैध कॉल सेंटर साइबर थाना पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली थी कि सेक्टर-48 स्थित स्पेस आईटी पार्क, टॉवर बी-तीन में एक अवैध कॉल सेंटर संचालित हो रहा है। यह कॉल सेंटर उमंग फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के नाम का इस्तेमाल कर लोगों को लोन देने का झूठा झांसा देकर साइबर ठगी कर रहा था। सूचना म...