दुमका, दिसम्बर 15 -- जरमुंडी प्रतिनिधि। जरमुंडी थाना अंतर्गत चोरखेदा गांव में यूको बैंक बासुकीनाथ ( जरमुंडी) में कार्यरत शाखा प्रबंधक अभिनव कुमार के साथ मारपीट करने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस घटना को लेकर पुलिस ने आरोपी पिता विश्वनाथ मंडल एवं पुत्र ललन मंडल के विरुद्ध मामला दर्ज कर पिता को जेल भेज दिया है। वहीं पुत्र की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की दबिश जारी है। बताया जाता है कि यूको बैंक के शाखा प्रबंधक अभिनव कुमार अपने एक सहयोगी के साथ लोन रिकवरी के लिए एनपीए धारी विश्वनाथ मंडल एवं ललन मंडल के घर चोरखेदा गए थे। जहां बैंक से ऋण धारक ग्राहकों ने कर्ज लौटाने की जगह ब्रांच मैनेजर के साथ गाली गलौज एवं मारपीट किया। आरोपी पिता - पुत्र अज्ञात पचास-साठ व्यक्तियों के साथ मिलकर मैनेजर को बंधक बनाया और वाहन की चाबी छीन लिया। बताया गया कि आरोपि...