बाराबंकी, मई 19 -- निन्दूरा। घुंघटेर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक (पूर्ववर्ती आर्यावर्त बैंक) के लखनऊ परिक्षेत्र की ग्राम पंचायत खिंझना शाखा के तीन बड़े बकायेदारों राधेश्याम पुत्र भगौती वर्तमान बकाया राशि छह लाख पांच हजार रुपये तथा ब्याज, राधेश्याम पुत्र संतु वर्तमान बकाया राशि 8.23 लाख तथा ब्याज एवं ओम प्रकाश पुत्र राम प्रकाश वर्तमान बकाया राशि 3.48 लाख तथा ब्याज द्वारा बैंक का ऋण न अदा करने पर उनकी कृषि भूमि पर कुर्की कार्यवाही की गयी। नायब तहसीलदार अभिनव सिंह के नेतृत्व में अमीन, लेखपाल एवं बैंक स्टाफ की मौजूदगी में धरौली व बजगहनी गाँव में पहुँच कर खाताधारकों के खेतों में झंडी लगाकर कुर्की कार्यवाही की गयी। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ आशुतोष चौबे, वरिष्ठ प्रबंधक मोहम्मद इमरान, अमीन रमेश कुमार सिंह, लेखपा...