हापुड़, नवम्बर 17 -- क्षेत्र के गांव बक्सर निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पूर्व आवश्यकता पड़ने पर एक कंपनी से ऋण लिया था। कंपनी की ओर से बताई किस्तों को वह समय से जमा करते रहे, पिछले दिनों उनका ऋण पूरा हो गया है, लेकिन कंपनी के कर्मचारी अभी भी उनकी किस्त बाकि होने की बात कह रहे है। जबकि उनके द्वारा सभी किस्त को जमा कर दिया गया है। पीड़ित ने उनको किस्त जमा करने की बात कहीं तो आरोपी कर्मचारी ने अभद्रता शुरू कर दी है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...