नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- आने वाले दिनों में आपके होम या कार लोन सस्ते हो सकते हैं। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि रेपो रेट में कटौती की गुंजाइश बनी हुई है। मल्होत्रा ​​ने कहा- अक्टूबर में हुई पिछली एमपीसी (मौद्रिक नीति समिति) की बैठक में स्पष्ट रूप से बताया गया था कि रेपो रेट में कटौती की गुंजाइश है। तब से हमें जो व्यापक आर्थिक आंकड़े मिले हैं, उनसे यह संकेत नहीं मिलता कि ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश कम हुई है। निश्चित रूप से कटौती की गुंजाइश है लेकिन आगामी बैठक में इस पर कोई फैसला होगा या नहीं, यह समिति पर निर्भर करता है। आरबीआई बुलेटिन मे क्या है? भारतीय रिजर्व बैंक के सोमवार को जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद,...