प्रयागराज, मार्च 27 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एजी ऑफिस में कार्यरत एवं प्रीतमनगर निवासी संजय सिंह की पत्नी सलील सिंह ने जालसाजी कर बैंक के नाम पर रुपये हड़पने और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए एक महिला सहित छह लोगों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। सलील सिंह की तहरीर के अनुसार, उन्होंने जमीन खरीदने के लिए आधार हाउसिंग फाइनेंस बैंक शाखा सिविल लाइंस से लोन लिया था। लोन की किस्त वसूलने शरद कुमार पांडेय आता था। शरद ने स्वयं और अपनी पत्नी के अलावा करण कुमार, राहुल शुक्ला, देव व रोहित के बैंक खाते में 4.20 लाख रुपये अलग-अलग तिथियों में जमा कराया। इसके अलावा दो लाख रुपये नकदी भी लिया। इसके बाद जब बैंक से बकाया होने के एवज में नोटिस भेजा गया, तो जालसाजी का पता चला। बैंक की ओर से बताया कि शरद कुमार पांडेय को ...