पीलीभीत, जनवरी 3 -- पीलीभीत। लोन करके वाहन लेने के बाद किस्तें नहीं दी गई। कंपनी के एरिया मैनेजर ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। एसपी के आदेश पर सुनगढ़ी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महेंद्रा फाइनेंसियल सर्विसेज के मैनेजर सचिन खंडारी ने एसपी के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि वह पीलीभीत शाखा नकटादाना चौराहे पर एरिया लीगल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी कंपनी कई प्रकार के उत्पाद व्यवसायिक ऋण, वाहन ऋण ग्राहकों को उनके अनुरोध पर प्रदान करती है। कंपनी ने जसवंत सिंह पुत्र टीकाराम निवासी ग्राम किशनपुर पोस्ट दियोहना थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत को बड़े वाहन पर लोन दिया था। जिस पर कंपनी का एचपी चढ़ा हुआ था। जसवंत सिंह ने किश्तों का भुगतान करने में हमेशा जानबूझकर चूक करते रहे और कंपनी...