सहारनपुर, जुलाई 4 -- पुलिस-प्रशासन की मदद से मोहल्ला इलाहीबख्श में लोन की किश्तों को नहीं चुकाने पर एक कंपनी ने मकान पर कब्जा कर लिया। 2014 में गंगोह निवासी गुलजार ने मकान गिरवी रखकर लगभग 7.28 लाख रुपये का लोन लिया था। कुछ किश्ते चुकाने के बाद उसने भुगतान बंद कर दिया था। मई 2022 तक खाता एनपीए घोषित हो गया। नोटिसों के बावजूद भुगतान नहीं होने पर एडीएम (एफ) के आदेश पर नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सक्सेना ने पुलिस की मौजूदगी में कंपनी को मकान का कब्जा दिलाया। गुलजार की मां के अनुसार कोरोना काल में काम बंद होने, बेटे को करंट लगने और बहू के एक्सीडेंट में अत्याधिक खर्च होने से लोन की किस्ते नहीं चुकाई जा सकी। उनका कहना है कि उन पर केवल 2.80 लाख रुपये की मूल राशि बकाया थी। जिसे किस्तों में चुकाने का प्रस्ताव भी दिया था, लेकिन कंपनी ने इससे इंकार कर दि...