सीतामढ़ी, जून 6 -- सीतामढ़ी। लोन का किश्त चुकता करने के नाम पर गुरुवार को साइबर फ्राड कर एक व्यक्ति की खाते से 78 हजार हजार रूपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिहार थाना क्षेत्र के रामभेलाही निवासी रमेश प्रसाद ने साइबर थाना पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। एफआईआर में बताया है कि बैंक से लोन लिये हुए है। सुबह करीब 11 बजे मेरे मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। आप अभी लोन का किश्त जमा कर दे नहीं तो फाइन की राशि जमा करना होगा। साथ ही कई तरह से बात कर पुरी तरह से भ्रमित कर दिया। उसके बाद खाते का स्केनर की मांग की। स्केनर देने पर मेरे खाता नंबर 443310100004165 से 78 हजार रुपए निकाल लिया। साइबर थाना पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है। आवेदन के अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...