कटिहार, सितम्बर 21 -- कटिहार, एक संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र सिरसा में कथित लोगों के द्वारा कई लोगों से 5000 रुपए लोन देने के नाम पर ठगने का मामला प्रकाश में आया है। ठगी के शिकार हुए लोगों ने जमकर सिरसा पहुंचकर हंगामा किया। बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा चौक पर किराए के मकान में पांच दिन पहले खुले एक तथाकथित फाइनेंस कंपनी के कुछ लोगों ने चार दिन में सैकड़ो लोगों को लोन का सपना दिखाकर लाखों रुपए ऐंठकर फिल्मी अंदाज में फरार हो गई। तथाकथित कंपनी ने कुछ लोगों से कहा कि हर किसी को डेढ़ लाख रुपए का लोन मिलेगा। इसके लिए करंट अकाउंट खुलवाना होगा और अकाउंट में कम से कम 5 हजार रुपये कम से कम रखना पड़ेगा। लालच में आकर सैकड़ों लोगों ने प्रोसेसिंग फीस और अकाउंट बैलेंस के नाम पर पांच-पांच हज़ार जमा कर दिए। लोगों का आरोप है कि कंपनी...