झांसी, फरवरी 14 -- झांसी,संवाददाता लोन पर महंगे ब्याज को कम कराकर भुगतान करने का झांसा देकर नए लोन के नाम पर करोड़ो रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दम्पत्ति सहित चार लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रेलवे में ओएस केपद पर तैनात दीपक त्रिपाठी ने नवाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उक्त चारों गैंग बनाकर शहरियों के साथ धोखाधड़ी कर रहे है। पुलिस ने दीपक की तहरीर पर दम्पत्ति सहित चारों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के मुकरयाना अंदर दतिया गेट निवासी दीपक त्रिपाठी पुत्र महेश कुमार त्रिपाठी रेलवे में ओएस के पद पर तैनात है। दीपक ने नवाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी माला के राकेश तिवारी की बेटी स्वाती भार्गव पत्नी अजय भार्गव निवासी कृष्णा इंक्लेव फेज-2 नंदनपुरा मित्रता है। स्वाती ने ...