मुंगेर, फरवरी 15 -- मुंगेर, निज संवाददाता । महिला समूह ऋण लेने वाली महिला के पति व बेटे ने ऋण की राशि रिकवरी करने पहले कर्मी को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। दरअसल इंडस्लैंड बैंक के कर्मी लोन का पैसा मांगने नौलखा स्थित महिला के घर पहुंचे तो ऋण लेने वाली महिला नीलम देवी के पति भीम यादव व पुत्र चंदन यादव ने कर्मी की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से पीड़ित इंडस्लैंड बैंक के कर्मी जमालपुर निवासी जय प्रकाश राम ने कासिम बाजार थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला के पति नौलखा निवासी भोला यादव व पुत्र चंदन यादव को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि इंडस्लैंड बैंक से महिला समूह ऋण नीलम देवी को दिया गया था। लोन की साप्ताहिक राशि रिकवरी के लिए गुरूवार शाम को बैं...