बस्ती, सितम्बर 29 -- बस्ती, हिटी। पुरानी बस्ती पुलिस ने लोन का पैसा हड़पने के आरोपी में एक प्राइवेट फाइनेंशियल कम्पनी के पूर्व शाखा प्रबंधक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि ग्राहकों का पैसा लेने के बाद उसे कम्पनी में जमा नहीं किया गया। इसकी जानकारी जब ग्राहकों को हुई तो कम्पनी में शिकायत की। एसपी अभिनंदन के आदेश पर थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर ग्राहकों का पैसा हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुरानी बस्ती स्थित स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड कम्पनी के शाखा प्रबंधक शशिप्रकाश मिश्र ने पुरानी बस्ती थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि कम्पनी के तीन कर्मचारियों ने धोखे से कम्पनी में पैसा जमा करने आए ग्राहकों के साथ फ्राड किया। लोन का पैसा जमा करने आए ग्राहकों का पै...