हापुड़, मई 3 -- कोतवाली क्षेत्र के जिंदल नगर निवासी एक व्यक्ति से लोन का झांसा देकर साइबर ठग ने बैंक का कर्मचारी बताकर सवा दो लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिंदल नगर निवासी अखिलेश ने बताया कि 27 मार्च को एक अंजान नंबर से फोन आया था। अंजान व्यक्ति ने एक बैंक का कर्मचारी बताकर खाते पर 2.2 लाख रुपये का लोन ऑफर है। लाभ नहीं लेने पर यह ऑफर जल्द ही समाप्त हो जाएगा। ठग की बातों में आकर पीड़ित ने एक बैंक का मोबाइल ऐप डाउनलोड कर लिया था। जब ऐप नहीं चला, तो ठग ने वॉट्सऐप वीडियो कॉल के माध्यम से वार्ता कर उसमें आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर डालने को बोला गया। ऐप के जरिए 1.95 लाख रुपये का लोन दिखाया गया था। खाते में बैलेंस कम होने के कारण लोन नहीं आ पा रहा है। जिसके बाद उसन...