नवादा, नवम्बर 26 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की पुलिस ने विभिन्न फायनेंस कम्पनियों से लोन दिलाने का झांसा देकर ऑनलाइन लाखों की ठगी मामले में तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। तकनीकी इंटेलिजेंस व मानवीय इनपुट के आधार पर साइबर पुलिस की एक एसआईटी ने सोमवार को वारिसलीगंज के भवानी बिगहा स्थित मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित एक बगीचे में छापेमारी कर तीनों को रंगेहाथ दबोच लिया। इनके पास से दो स्मार्ट मोबाइल फोन व एक की-पैड मोबाइल फोन तथा एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। साइबर अपराधियों के एक गिरोह द्वारा बगीचे में ऑनलाइन ठगी करने की गुप्त सूचना पर पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गयी। एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति की मॉनिटरिंग में एसआईटी ने छापेमारी की। गिरफ्तार कर जेल भेजे गये आरोपित गिरफ्तार अपराधियों म...