नवादा, मई 5 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साइबर पुलिस ने फायनेंस कम्पनियों के नाम पर झांसा देकर विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं से लाखों की ऑनलाइन ठगी मामले में दो आरोपितों को धर दबोचा। तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से छापेमारी कर एसआईटी ने दोनों को रोह थाना क्षेत्र के भंडाजोर गांव से दबोच लिया। इनके पास से चार मोबाइल बरामद की गयी है। जिसमें उपभोक्ताओं से ठगी और फायनेंस कम्पनियों से जुड़े कई फर्जी दस्तावेज पाये गये हैं। पकड़े गये आरोपितों में एक विधि विरुद्ध बालक है। जिसे निरुद्ध कर कोर्ट भेजा गया। जहां से उसे किशोर न्यायालय भेज दिया गया। वहीं गिरफ्तार आरोपित रंजीत कुमार रोह थाना क्षेत्र के भंडाजोर गांव के श्रीकांत सिंह का बेटा बताया जाता है। उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी टीम का नेतृत्व साइबर थाने ...