बदायूं, अगस्त 31 -- संभल क्राइम ब्रांच ने कोतवाली पुलिस के सहयोग से नगर के मोहल्ला बाबूराम मार्केट में छापेमारी कर एक युवक को हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिवम पुत्र बृजेश कुमार निवासी बिसौली के रूप में हुई है। कार्रवाई के बाद संभल पुलिस आरोपी शिवम को अपने साथ ले गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिवम और उसके साथी लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। शिकायतों के अनुसार आरोपी व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए लोगों को जाल में फंसाता और बाद में ब्लैकमेलिंग करता था। कई लोगों ने इस गैंग के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी। क्राइम ब्रांच ने पीड़ितों की शिकायतों पर गंभीरता से जांच शुरू की और आरोपी का कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाला। तकनीकी जांच के आधार पर शिवम की लोकेशन बिसौली के बाबूराम मार्केट में ट्रेस हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी ...