बरेली, जून 27 -- लोन कराने के नाम पर ठगी करने के मामले मे छह माह बाद चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज। पुलिस ने रिपोर्ट करने के बाद जांच शुरू कर दी। थाना हाफिजगंज के गांव अहमदाबाद निवासी भवनेश कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि एक दिसंबर 24 को एक व्यक्ति जिसने अपना नाम आसिफ अकरम बताया मेरे निवास ओशी बैंक्वेट स्थित सौ फिटा रोड तुलाशेरपुर थाना इज्जतनगर बरेली पर आया और स्वंय को टाटा कैपिटल फाइनेंस का अधिकारी बताया और मुझसे लोन कराने के लिए आधार,पैन, जी.एस.टी., आई.टी.आर. व अन्य जरूरी कागजात की फोटो कापी मेरे हस्ताक्षरों के साथ और दो चेक लिए जिसमें एक चेक पर कैंसिल लिखा हुआ एवं एक चैक पर मेरे हस्ताक्षर करवाए और स्वंय अपने कलम से 249 रुपये भरकर ले गया था। जिसके बाद चार दिसंबर वर्ष 24 को बैंक से मैसेज प्राप्त हुआ कि एक लाख 98 हजार रुपये मेरे खाते...