हरदोई, जनवरी 24 -- बेहंदर। पांच लाख का लखनऊ से लोन दिलाने के नाम पर रकम हड़पने वाले के विरुद्ध कासिमपुर थाने में पीड़ित नजीबुल हसन की तहरीर पर एसपी हरदोई के आदेश पर पंजीकृत कराया गया है। कासिमपुर थाना क्षेत्र के असही आजमपुर गांव निवासी नजीबुल हसन से गांव के ही सुशील ने पांच लाख रुपए का लोन कराने के नाम पर 56 हजार रुपए ले लिया। वापस मांगने पर आजकल करता रहा मामले में स्थानीय स्तर पर थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया। इसमें दोनों को बुलाकर लिखित तौर पर तीन किस्तों में देने की बात हुई लेकिन पैसा वापस नहीं मिला। इस पर नजीबुल हसन ने हरदोई के एसपी को मामले से अवगत कराया। इस पर कासिमपुर थाने में मामला पंजीकृत कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...