लखनऊ, जुलाई 1 -- सलखनऊ, संवाददाता। निजी फाइनेंस कम्पनी से लोन कराने का दावा कर युवक से करीब पौने दो लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। तेलीबाग निवासी किशन गुप्ता ने कार फाइनेंस कराने के लिए लोन अप्लाई किया था। पर, सिबिल स्कोर खराब होने के कारण लोन नहीं हो सका। इस बीच कार शोरूम कर्मी आदर्श ने किशन को कॉल की। बताया कि उसका परिचित अभिषेक कुमार है। जो निजी फाइनेंस कम्पनी से लोन पास करा देगा। इसके बाद किशन की बात अभिषेक से हुई। आरोपित ने लोन पास कराने के बदले मे करीब एक लाख 68 रुपये जमा कराए। लोन पास नहीं होने पर किशन ने कार शोरूम पहुंच कर छानबीन की। पता चला कि अभिषेक कुमार पहले भी कई लोगों से धोखाधड़ी कर चुका है। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी ह...