दिल्ली, जून 3 -- दिल्ली में साइबर धोखाधड़ी करने वाले बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी क्राइम आदित्य गौतम ने जानकारी देते हुए बताया,"हमें एक ऐसे गिरोह के बारे में सूचना मिली थी जो बैंक किट प्राप्त करने और विभिन्न व्यक्तियों को बड़ी रकम की पेशकश करके विभिन्न साइबर धोखाधड़ी करने में शामिल था। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए,हमने मयूर विहार इलाके में छापा मारा और गिरफ्तारियां की हैं। डीसीपी क्राइम ने आगे बताया कि कई बैंक किट बरामद किए गए हैं और यह सामने आया कि इन किटों को प्रत्येक के हिसाब से लगभग 1 लाख रुपये में बेचा जा रहा था। इस जानकारी के आधार पर कई छापे मारे गए,जिससे साइबर धोखाधड़ी के दो मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ। उन्होंने बताया कि एक मॉड्यूल मुंडका इलाके से संचालित हो रहा था।...