बगहा, अक्टूबर 11 -- जिले में उद्योग के लिए बेहतर संभावनाएं हैं। खासकर कृषि से जुड़े उद्योग के लिए यहां सबकुछ उपलब्ध है। फूड प्रोसेसिंग से लेकर कृषि संबंधी उत्पाद के उत्पादन तक यहां से हो सकते हैं। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोग चाहते हैं कि बेतिया इंडस्ट्रियल एरिया व कुमारबाग में बड़े उद्योग लगे ताकि रोजगार बढ़े। साथ ही इन उद्योगों से छोटे उद्योगों को भी फायदा पहुंचे। लोग चाहते हैं कि कुमारबाग में सेल का स्टील प्लांट जल्द चालू हो। जरूरतमंदों को लोन और प्रशिक्षण की सुविधा मिलनी चाहिए ताकि छोटे-छोटे उद्योगों की संख्या जिले में बढ़े। इससे रोजगार की संख्या भी बढ़ेंगी। जिले में उद्योग-धंधों के विकास के लिए काम तो हुए हैं लेकिन जिले के अलग-अलग प्रखंडों के हजारों ऐसे लोग हैं जिनको केंद्र अथवा राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का ल...