गुड़गांव, मार्च 5 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में साइबर थाना पुलिस ने जालसाजों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को गुरुग्राम साइबर पुलिस ने निवेश और लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 11 जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएं और एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगामी पूछताछ करने के साथ-साथ अन्य जानकारी जुटाएगी। आरोपियों द्वारा कितने लोगों से ठगी की गई, इसकी भी जानकारी हासिल करेगी।एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मूलरूप से राजस्थान निवासी दयाराम उर्फ दियाराम मीणा, योगेश मिणा निवासी सवाई माधोपुर राजस्थान और विकास मीणा निवासी जिला बूंदी राजस्थान के रूप में हुई। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी योगेश मीणा अपने आसपास के गांव के ल...