नवादा, अगस्त 2 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। फायनेंस कम्पनियों द्वारा सस्ते दर पर लोन दिलाने व एक नामी अस्पताल में इलाज कराने का झांसा देकर विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं से लाखों की ऑनलाइन ठगी मामले में पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। साइबर पुलिस की एसआईटी ने केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय के प्रतिबिंब पोर्टल पर उपलब्ध नंबरों की ट्रैकिंग के आधार पर तकनीकी व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से दोनों को रोह थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर गुरुवार को दबोच लिया। एक को रोह बाजार स्थित मोबाइल दुकान से तथा दूसरे को रोह थाना क्षेत्र के भंडाजोर स्थित एक घर से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 04 स्मार्ट मोबाइल, 4080 रुपये कैश, दुकान का पेपर व 01 एटीएम कार्ड जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में लखन राम का 32 वर्षीय बेटा चंदन...