प्रयागराज, दिसम्बर 5 -- प्रयागराज के शिवकुटी थाना क्षेत्र निवासी एक अधिवक्ता के व्हाटसएप डीपी से फोटो निकालने कर एडिट कर अश्लील फोटो भेजकर हजारों रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। शातिरों ने फोटो वायरल करने की धमकी दी थी। अधिवक्ता ने शिवकुटी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। अधिवक्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने फेसबुक में 'जिम क्रेडिट' नाम से दो लाख रुपये का लोन ऑफर देखा और उसे क्लिक कर दिया था। उनके मोबाइल पर एक एप डाउनलोड हो गया। उन्होंने जरूरी जानकारी अपलोट कर दी। इसके बाद उनके बैंक खाते से 24 हजार रुपये का लोन पास हो गया। खाते से दो बार में 4800 रुपये आ भी गए। 26 नवंबर को जिम क्रेडिट पर आठ हजार रुपये जमा करने के लिए कहा गया। उन्होंने इतनी रकम जमा करने से मना कर दिया। इस पर शातिरों ने व्हाटसएप से उनकी डीपी निकालकर फोटो एडि...