प्रयागराज, नवम्बर 6 -- प्रयागराज में साइबर ठगी थमने का नाम नहीं ले रही है। अतरसुइया थानाक्षेत्र की एलएलबी की एक छात्रा को ब्लैकमेल कर दो लाख रुपये साइबर ठगी का मामला सामने आया है। छात्रा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। छात्रा ने बताया कि कुछ दिन पहले मोबाइल पर एक लोन ऐप देखा, तो उस पर क्लिक कर दिया था। इसके बाद उसके मोबाइल पर बार-बार कॉल कर तरह-तरह के ऑफर दिया जाने लगा। शातिरों ने झांसे में लेकर छात्रा की फोटो मांगी और फिर कुछ रुपये उसके बैंक खाते में डाल दिए। कुछ दिन बाद शातिर छात्रा को ब्लैकमेल करने लग गए। रुपये नहीं देने पर फोटो को एआई से एडिट कर वायरल करने की धमकी देने लगे। छात्रा को ब्लैकमेल कर शातिरों ने उससे दो लाख रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद भी उनकी डिमांड खत्म नहीं हुई तो परेशान होकर छात्रा ने अतरसुइया थाने में एफआईआ...