शामली, नवम्बर 20 -- शहर के मोहल्ला दयानंदनगर में बंधन बैंक और अन्य फाइनेंस कंपनियों द्वारा समूह की महिलाओं को दिए जाने वाले लोन को लेकर महिलाओं ने फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने लोन एजेंटों की मिलीभगत से दर्जनों महिलाओं की आईडी पर कई-कई बार लोन निकाले का आरोप लगाया है। गुरूवार को शहर के मोहल्ला दयानंदनगर निवासी बबीता के घर एक फाइनेंस कंपीनी का कर्मचारी पहुंचा। बबीता ने बताया कि उसने दो साल पहले लोन लिया था, जिसकी 800 रूपये प्रतिमाह की किस्त थी, लेकिन कर्मचारी ने 2800 रूपये किस्त बताने लगा, जिसके बाद उजागर हुआ कि समूह की महिला वंदना द्वारा लोन एजेंटों से सांठगांठ कर दर्जनों महिलाओं की आईडी से फर्जी लोन ले रखा है और लोन का रूपये लेकर फरार हो गए। सूचना पर दर्जनों अन्य महिलाऐं भी पहुंच गई और उन्होने जमकर हंगामा किया। सूचना पर वार्ड...