बिहारशरीफ, फरवरी 7 -- लोन एक्सपो : 163 आवेदकों ने 50 करोड़ लोन के लिए दिये आवेदन मंत्री श्रवण ने कहा-एक्सपो के माध्यम से बांटा जाएगा 200 करोड़ का लोन सिंगल विंडों की तरह एक ही काउंटर पर अधिकारियों ने ग्राहकों को दी जानकारी टाउन हॉल में शनिवार को भी लगेगा लोन एक्सपो मेला होम व सोलर लोन के लिए चल रहा विशेष अभियान फोटो : लोन 01 : टाउन हॉल में शुक्रवार को दो दिवसीय लोन एक्सपो कार्यक्रम में शामिल ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पीएनबी के मंडल प्रमुख पंकज कुमार झा व अन्य। लोन 02 : टाउन हॉल में शुक्रवार को होम व सोलर लोन एक्सपो कार्यक्रम में शामिल अधिकारी व ग्राहक। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। टाउन हॉल में पंजाब नेशनल बैंक ने लोन एक्सपो (मेला) लगाया। इस दो दिवसीय लोन मेला में 163 आवेदकों ने 50 करोड़ से अधिक राशि की लोन के लिए बैंक अधिकारियों से पू...