गाज़ियाबाद, अगस्त 24 -- - ग्रामीण आवाजाही के लिए निजी वाहनों पर थे निर्भर लोनी, संवाददाता। लोनी से ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के पचायरा गांव तक रविवार को उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा नगरीय बस सेवा का संचालन शुरू किया गया। बस सेवा का संचालन शुरू होने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा लोनी डिपो से पचायरा गांव तक सुबह व शाम को नगरीय बस का संचालन किया जाएगा। लोनी डिपो के एआरएम राजेश कुमार ने बताया कि लोनी डिपो से ट्रोनिका सिटी होते हुए पचायरा गांव की दूरी करीब 17 किलोमीटर है। यात्रियों को सुविधा का लाभ उठाने के लिए अधिकतम 25 रुपये खर्च करने होंगे। उन्होंने बताया कि बस लोनी डिपो से सुबह छह बजे शुरू होकर लोनी तिराहा, पाबी सादकपुर, ट्रोनिका सिटी, सभयपुर, बदरपुर होते हुए सात बजे तक पचायरा गांव पहुंचेगी और आधे ...