सहारनपुर, नवम्बर 17 -- अंबेहटा क्षेत्र के रणदेवा में आयोजित सनातन चेतना सम्मेलन में लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विवादित बयान दिया है। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विधायक ने मंच से कहा कि अगर कोई गाय काटते हुए मिल जाए तो उसके सामने हाथ नहीं जोड़ने चाहिए, बल्कि उसकी गर्दन काट देनी चाहिए। दावा किया कि यह अपनी मां की रक्षा का अधिकार है और इसे कानून हाथ में लेना नहीं माना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू अपने बारे में गलत बातें सुनकर भी चुप रहता है, जबकि अब प्रतिक्रिया देने का समय आ गया है। गुर्जर ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने का आरोप लगाकर कहा कि ऐसे लोगों को ठीक करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में पहले हड्डी-मांस की फैक्ट्रियां चलती थीं, दिनदहाड़े...