गाज़ियाबाद, सितम्बर 18 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की राम पार्क कॉलोनी निवासी युवक विधायक के हस्तक्षेप के बाद घर लौट आया है। परिजनों की शिकायत पर खेकड़ा पुलिस ने युवक का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराने वाले आरोपी पिता, पुत्री और उसके दो भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। युवक के परिजनों ने मामले में किसी भी प्रकार की बात करने से इंकार किया है। ट्रोनिका सिटी थाने क्षेत्र की राम पार्क कॉलोनी में रहने वाली महिला ने खेकड़ा के हसनपुर गांव निवासी युवती, उसके पिता और दो भाइयों के खिलाफ अपने 19 वर्षीय पुत्र का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने का आरोप लगाया था। मामले की जानकारी होने के बाद लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बागपत एसपी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु...