गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- गाजियाबाद। शासन ने लोनी के रूपनगर में फायर स्टेशन बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। लोक निर्माण विभाग फायर स्टेशन का निर्माण कराएगा। इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। तीन माह में निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। फायर स्टेशन बनने से आग की घटनाओं पर तुरंत काबू पाया जा सकेगा। लोनी क्षेत्र के ट्रोनिका सिटी में अभी एक ही फायर स्टेशन है। लोनी क्षेत्र में आग लगने पर इसी फायर स्टेशन से आग बुझाने के लिए गाड़ी भेजी जाती है। भीषण आग लगने पर ट्रांस हिंडन और गाजियाबाद से गाड़ियां भेजनी पड़ती हैं। पूर्व में लोनी के औद्योगिक क्षेत्र और आवासीय इलाकों में आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोग और उद्योग बंधुओं की बैठक में लोनी में एक और फायर स्टेशन बनाने की मांग उठ रही है। इसका प्रस्ताव पिछले दिनों शासन को भेजा गया थ...