गाज़ियाबाद, जनवरी 21 -- - राहुल गार्डन पीएचसी पर स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर गाजियाबाद, संवाददाता। लोनी की अमित विहार कॉलोनी में दूसरे दिन भी बच्चों को मीजल्स की अतिरिक्त डोज लगाई गई। राहुल गार्डन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर लगे शिविर में 109 बच्चों को टीके लगाए गए। अमित विहार में अब तक 511 बच्चों को अतिरिक्त डोज लगाई गई हैं। जनवरी महीने में राहुल गार्डन में दो, राजीव गार्डन में एक, डासना में दो और नगरीय क्षेत्र में खोड़ा कॉलोनी, राजबाग और करेहड़ा में एक-एक मरीज में खसरे की पुष्टि हुई है। लेकिन पिछले साल भी सबसे ज्यादा मामले नोटिफाई हुए हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और डब्ल्यूएचओ ने राहुल गार्डन पीएचसी क्षेत्र की अमित विहार कालोनी में 600 घरों का सर्वे कराया था। जहां पर मंगलवार को तीन टीमों ने 402 बच्चों को ए...