गाजियाबाद, नवम्बर 21 -- गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की विकास कुंज कॉलोनी में शुक्रवार शाम बाइक सवार तीन युवकों ने अपने घर के सामने खड़े एक युवक के साथ मारपीट कर फायरिंग कर दी। इस दौरान गोली युवक के पेट में जाकर लगी। वारदात को अंजाम देने के लिए एक युवक बाइक स्टार्ट कर गली में खड़ा रहा, जबकि दो अन्य युवक घटना को अंजाम देने के बाद उसके पास पहुंचे और फिर तीनों मौके से फरार हो गए। परिजनों ने घायल बेटे को उपचार के लिए फिलहाल दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित युवक की पहचान विकास कुंज कॉलोनी निवासी कुणाल पिता सुनील के रूप में हुई है, जो कि परचून की दुकान चलाते हैं। वारदात के वक्त सुनील परिवार के साथ शादी समारोह में जाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान उनका 21 वर्षीय बेटा कुणाल करीब साढे...