गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- लोनी, संवाददाता। प्रदेश में एसआईआर के काम के दबाव के चलते लेखपाल द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में लोनी तहसील में कार्यरत लेखपालों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। लेखपालों ने मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लोनी एसडीएम को सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले लोनी तहसील में कार्यरत लेखपालों ने प्रर्दशन किया। लोनी लेखपाल तहसील अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि एसआईआर के काम के दबाव के चलते फतेहपुर में विवाह के लिए छुट्टी न मिलने, एसआईआर की बैठक में उपस्थित न होने पर एसडीएम द्वारा निलंबित किये जाने पर लेखपाल सुधीर कोरी ने विवाह से एक दिन पूर्व आत्महत्या कर ली थी। मामले में लेखपाल के परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ क...