गंगापार, जुलाई 4 -- शंकरगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गाढ़ा कटरा में शुक्रवार को लोनी नदी के जीर्णोद्धार के लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की प्रेरणा से मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह एवं विधायक बारा डॉ. वाचस्पति ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीडीओ हर्षिका सिंह ने कहा कि नदियां सिर्फ जल स्रोत नहीं बल्कि हमारी संस्कृति, जीवनशैली और पारिस्थितिकी तंत्र की रीढ़ हैं। बताया कि लोनी नदी के पुनर्जीवन के लिए जिलाधिकारी द्वारा पहले ही स्वीकृति दी जा चुकी है। योजना के तहत शंकरगढ़ विकासखंड की कुल 15 ग्राम पंचायतें इस कार्य से जुड़ी हैं, जिनमें नदी का विस्तार किया जाएगा और जो भी कब्जा है उसको हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि संबंधित ग्राम प्रधानों के साथ पूर्व में बैठक कर आवश्यक दिश...