गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, जून 12 -- दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी थाने के पास बुधवार रात बाइक और स्कूटी सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए एक महिला को गोली मार दी। गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद आसपास के लोगों ने दो बदमाशों को मौके पर ही दबोच लिया, जबकि तीन अन्य बदमाश फरार बताए जा रहे हैं। दिल्ली की मीत नगर कॉलोनी स्थित अपने मायके में रहने वाली 43 वर्षीय बॉबी उर्फ बबीता के पति हरिकिशन की मौत कुछ समय पहले हो गई थी। वह अपने बेटे कुणाल और भांजे जितेंद्र के साथ विकास नगर, ईदगाह रोड पर ससुराल में आई थी। बुधवार रात साढ़े नौ बजे वह टहलने के लिए बाहर निकली थी। घर से कुछ दूरी पर लोनी थाने से करीब 200 मीटर दूर दो बाइक और स्कूटी पर सवार होकर आए पांच बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायर...