बदायूं, मई 15 -- दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। गाजियाबाद जिले के लोनी डिपो ने दिल्ली-बिल्सी वाया इस्लामनगर, संभल, गजरौला, बहजोई मार्ग पर नई रोडवेज बस सेवा शुरू की गई है। लोनी डिपो के एआरएम राजेश कुमार ने बताया कि उक्त बस रोजाना लोनी डिपो से सुबह 11 बजे निकलेगी। यह दिल्ली के भजनपुरा, सीलमपुर, सीमापुर होते हुए आनंद बिहार बस स्टैंड पर पहुंचेगी। यहां से गजरौला, संभल, बहजोई, इस्लामनगर होते हुए शाम साढ़े पांच बजे बिल्सी पहुंचेगी। जब तक बिल्सी का स्टैंड का निर्माण पूरा नहीं हो जाता तब तक बस नगर की गल्ला मंडी में ठहरेगी। यहां से रात को आठ बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। इस बस सेवा के शुरु होने पर व्यापारी सुधीर सोमानी, लोकेश वार्ष्णेय, डॉ.राजाबाबू वार्ष्णेय, दीपक चौहान, अमित वार्ष्णेय, लवकुमार वार्ष्णेय आदि ने खुशी जाहिर की है।

हि...