गाज़ियाबाद, मई 21 -- लोनी। लोनी इंटर कालेज में बुधवार को बीस दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। समर कैंप 21 मई से 10 जून तक आयोजित किया जाएगा। कैंप के पहले दिन इंटर कालेज के 254 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इंटर कालेज में आयोजित समर कैंप का आयोजन का शुभारंभ पूर्व नगर पालिका चेयरमैन डा विनोद बंसल व कालेज प्रधानाचार्य डा महेश चंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि कैंप के पहले दिन 254 छात्र छात्राओं ने योगा, कुर्सी दौड़ व रस्सी कूद में भाग लिया। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद और अन्य प्रतियोगिताएं भी जरूरी हैं। जिससे विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता हैं। इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक चमन लाल, अनुज कौशिक, विजय कुमार शर्मा, सुमित शर्मा, कृष्...