हरिद्वार, जुलाई 3 -- हरिद्वार। लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे ने गुरुवार को मनसा देवी हिल बाईपास मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान सचिव ने लोनिवि. के अधिकारियों को कांवड़ मेले के दृष्टिगत दिशा निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सचिव पांडे ने हिल बाईपास के क्षतिग्रस्त हिस्से का मुआयना किया। बताया कि ब्रह्मपुरी से मनसा देवी गेट तक पैदल मार्ग कांवड़ियों के लिया खोला जाएगा। साथ ही भूपतवाला क्षेत्र से भी एक किलोमीटर हिल बाईपास खोला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...