लखनऊ, दिसम्बर 11 -- लोक निर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने सेवा संबंधी लाभों के लिए भी जूनियर इंजीनियरों (जेई) से सुविधाशुल्क लिए जाने का आरोप लगाया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एनडी द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि विभाग की कार्यप्रणाली लचर है और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। संगठन ने मुख्यमंत्री से इस पर लगाम लगाने और दोषियों को दंडित किए जाने की मांग की है। एनडी द्विवेदी ने कहा कि विभाग में विभागाध्यक्ष और प्रमुख अभियंता (परिकल्प/नियोजन) के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। विभाग को लिपिक संवर्ग अपने हिसाब से संचालित कर रहा है। उच्चाधिकारी का कोई नियंत्रण नहीं है। विभाग में लगभग 900 जूनियर इंजीनियरों को दूसरा वित्तीय स्तरोन्नयन जुलाई में दिया जाना था। चार महीने बाद भ...