मुरादाबाद, अगस्त 1 -- मुरादाबाद। यूपी लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव शुक्रवार को हुआ। जिसमें जिलाध्यक्ष पद पर मो. याकूब निर्वाचित घोषित किए गए। याकूब को 59 मत मिले। 28 मतों के अंतर से वह विजयी हुए। उनके प्रतिद्वंदी विपिन कुमार को 31 मतों से संतोष करना पड़ा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार निर्विरोध चुने गए। कोषाध्यक्ष पद पर अमनदीप चुने गए। संगठन मन्त्री के पद पर विशाल कुमार, संयुक्त मन्त्री पद पर योगेश कुमार और सम्प्रेक्षक पद पर अभिषेक कुमार पर चुने गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...