मुजफ्फर नगर, अगस्त 18 -- जहां एक तरफ उप्र सरकार यातायात को सुगम बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है वहीं लोक निर्माण विभाग मुजफ्फरनगर ने वित्तीय वर्ष 2025-2026 में जनपद में विकास कार्य कराने के लिए शासन को 535 करोड़ रुपये की कार्य योजना बनाकर भेज दी है। शासन से धनराशि अवमुक्त होते ही जिले में 302 नई सड़कों की सौगात मिलेगी। इतना ही नहीं 21 पुलऔर 19 पुलिया का भी निर्माण एवं मरम्मत कार्य कराया जाएगा। जिला मुख्यालय से लेकर शहर से जोड़ने वाले कई प्रमुख सड़कें बारिश के चलते जर्जर एवं क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसके अलावा अक्तूबर एवं नवंबर माह में शुगर मिलों में गन्ने की पेराई सत्र भी शुरू होने वाली है। ऐसे में शहर से लेकर गांवों की सड़कों को दुबारा से बनाने एवं मरम्मत कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग ने करीब 535 करोड़ रुपये का कार्य योजना बनाकर शास...