हल्द्वानी, जुलाई 6 -- हल्द्वानी, संवाददाता। शहर में दो साल बाद भी चौराहे के चौड़ीकरण का काम पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में अब थोड़ी देर की बारिश में ही चौराहे बदहाल हो रहे हैं। इस समस्या पर आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने बीते शनिवार के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद हरकत में आए लोक निर्माण विभाग ने चौराहों के सुधारीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को कठघरिया चौराहे में परेशानी का कारण बन रहे गड्ढों को भरने का काम शुरू किया। हल्द्वानी में बढ़ते यातायात के दबाव का समाधान के दो साल पहले शहर के चौराहों को चौड़ा करने की कार्रवाई शुरू की गई। इसके लिए यहां मौजूद अतिक्रमण को हटाने के बाद काम आगे नहीं बढ़ने से अब चौराहों की हालात बदहाल हो गए हैं। ऐसे में बारिश के दौरान यहां होने वाले जलभराव से बनने वाले कीचड़ से यातायात प्रभा...