हल्द्वानी, फरवरी 16 -- हल्द्वानी, संवाददाता। हल्द्वानी को गौलापार से जोड़ने वाली सड़क रेलवे क्रॉसिंग के पास बदहाल स्थिति में है। पांच माह बाद भी गौला में समाई सड़क का सुधारीकरण नहीं किया जा सका। अब लोनिवि ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेकिन सड़क बचाव को सिंचाई विभाग के बनाए प्रस्ताव को मंजूरी तक नहीं मिल सकी। ऐसे में बिना सुरक्षा उपाय के सड़क बनाने से सवाल उठ रहे हैं। मानसून के दौरान गौला के उफान में आने से रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क का एक हिस्सा नदी में समा गया। साथ ही गौलापार से हल्द्वानी का संपर्क टूट गया। अब टूटी सड़क के एक हिस्से को वनवे बना कर वाहन भेजे जा रहे हैं। जिससे हादसों का खतरा बना है। सड़क निर्माण को लोनिवि के बनाए 1.48 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है और टेंडर प्रक्रिया शुरू कर विभाग ने निर्माण की तैयारी ...