रुद्रपुर, मई 1 -- खटीमा, संवाददाता। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता पीएस बृजबाल ने विभिन्न मार्गों का निरीक्षण कर अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रतापपुर से सत्रहमील मोटर मार्ग में पैचवर्क भी देखा। मार्ग में ग्राम भगचुरी में मरम्मत का कार्य किया जा रहा था। उन्होंने का को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुंडेली से होते हुए झनकईया, मेलाघाट, लालकोठी, चकरपुर होते हुए बगियाघाट, कंजाबाग आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। वहीं ग्राम मुंडेली में पैचवर्क के कार्य की गुणवत्ता देखी और संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिए। विधानसभा क्षेत्र खटीमा, नानकमत्ता व सितारगंज के महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की। इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी द्वारा मार्गों को गड्ढा मुक्त किए जाने के आदेश के अनुपालन में मार्गों व अन्य मुख्य मार्गों को ...