मुरादाबाद, सितम्बर 10 -- लोक निर्माण विभाग पीएमजीएसआई के मुख्य अभियंता अवधेश शरण चौरसिया ने हरदासपुर स्थित निर्माणाधीन गुरु जंभेश्वर विवि का निर्माण कार्य देखा। इस दौरान ईंट, कंकरीट की स्ट्रेंथ देखी। ग्रेडिंग जानने के लिए मशीन पर गुणवत्ता परखी। विभाग की ओर से एक्सईएन राजबहादुर ने कार्य का विवरण रखा। बताया कि करीब 37 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। कुलपति आवास की रंगाई हो रही है। एकेडमिक ब्लॉक और लाइब्रेरी का कार्य पूरा हो गया है। पुलिस बूथ और सर्वेंट क्वार्टर पूरा हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...