लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता लोक निर्माण विभाग में बरेली के मुख्य अभियंता अजय कुमार को शासन ने विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। अजय पर आरोप हैं कि उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट मामले में दाखिल याचिकाओं पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की। इस पर कोर्ट ने सुनवाई के दौरान नाराजगी जाहिर की थी। शासन को अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता ने शासन को इस संबंध में पूरी जानकारी दी और बताया कि बरेली मंडल से चार प्रकरण संबंधित थे। मुख्य अभियंता को इसके बारे में पता था, बावजूद इसके न तो उन्होंने मामले में यथोचित कार्रवाई की और न ही सुनवाई के दिन उपस्थित ही रहे। शासन को इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद अजय कुमार को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...