लखनऊ, दिसम्बर 7 -- लोक निर्माण विभाग में तैनात दागी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर डिप्लोमा इंजीनयर आंदोलन करेंगे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एनडी द्विवेदी की अध्यक्षता में रविवार को उच्चाधिकार समिति की बैठक में इसका फैसला लिया गया। एनडी द्विवेदी ने कहा कि तमाम शिकायतों के बाद भी इन दागियों को महत्वपूर्ण तैनाती दी जा रही है। जिन अधिकारियों की सत्यनिष्ठा विभाग ने संदिग्ध मानी है, उन्हें भी दो-दो, तीन-तीन मंडल की जिम्मेदारी दी जा रही है। इससे विभाग की छवि तो धूमिल हो रही है, जेई और एई इनकी कार्यशैली से असहज हैं। एनडी द्विवेदी ने कहा कि इन दागी लोगों पर कार्रवाई के लिए संगठन ने कई पत्र लिखे। अन्य लोगों ने भी साक्ष्यों के साथ शिकायतें कीं। बावजूद इसके इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। कार्रवाई न होने से इन दागी अधिकारियों का मनोबल बढ़ रहा ह...