मुरादाबाद, मई 21 -- 20 दिन तक डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन का आंदोलन फेस करने वाले लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। अब मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। इसके पहले काला फीता बांधकर काम किया। मंगलवार को उत्तर प्रदेश निर्माण विभाग मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के खंडीय अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, सोहेब यूनुस, गौरव कुमार, संतोष कुमार, मोहम्मद याकूब, रोहित कुमार, विपिन कुमार ने कार्य बहिष्कार शुरू करा दी। संगठन के संघर्ष भवन पर कर्मचारी एकत्र हुए। पटल पर काम नहीं करने के निर्णय की घोषणा। कर्मचारी नेता मोहम्मद याकूब ने बताया कि हमारी मांग है कि अधिशासी अभियंता का यहां से तबादला कर दिया जाए, क्योंकि इनके नेतृत्व में हम काम नहीं कर सकते। कर्मचारी नेता ने बताया कि दूसर...